about this video सवेरे से ही घर में कोहराम मचा हुआ था , मैं नींद से उठकर आयी तो देखा बाबूजीको जमीन पर लेटाया हुआ है, शरीर पूरा सफ़ेद चादर से ढका हुआ था ,, घर की सभी औरते वहा मौजूद थी और उनके बीच अम्मा बेसुध पड़ी थी , उस वक्त मेरी उम्र 10 साल थी ... मैं घबरा गयी और जाकर अम्मा की गोद में छुप गयी ,मुझे नहीं पता था बाबूजी को क्या क्या हुआ मुझे कुछ समझ आता उस से पहले ही चाची ने अम्मा के हाथ पकड़ कर उनकी चुडिया तोड़ दी , वो चुडिया जो अम्मा को बहुत प्यारी थी ,, जिन्हे वो हमेशा हिफाजत से सम्हालती थी.. अम्मा बस रोये जा रही थी दादी मेरा हाथ पकड़कर मुझे अम्मा से दूर ले आयी ,
#विधवा
#पतिकामरजाना
#विधवाकीजिन्दगी
#hindikahaniya
#hindistory
#hindikahani
#Ajaykumarguptahindikahaniya
0 Comments